होली खुशियों का पर्व है। इस दिन कुछ उपायों से आप अपना साल अच्छा कर सकते हैं।
आपको राशि के अनुसार विशेष मुहूर्त पर इन सरल उपायों को करना होगा। आइए जानते है।
हरे रंग के कपड़े में होलिका दहन की राख, सात कौड़ियां और फूल को बांधकर तिजोरी में रख दें। आय में वृद्धि होगी।
लाल कपड़े में होलिका दहन की राख, मूंगा रत्न बांधकर घर के पूजा स्थल में रखें। रोग-बीमारी दूर होगी।
पीले रंग के कपड़े में होलिका दहन की राख, पीली कौड़िया और हल्दी बांधकर अलमारी में रख दें। विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
नीले रंग के कपड़े में होलिका दहन की राख और काले तिल बांधकर तिजोरी में रखना होगा। इस उपाय से प्रतियोगिता में सफलता मिलने लगती है।
बुरी नजर से बचने के लिए काले कपड़े में होलिका दहन की राख को घर के मुख्य द्वार पर बांध दें।