होलाष्टक की वजह से होलिका दहन के दिन राहु उग्र स्थिति में रहेगा। इसे शांत करने के लिए कुछ उपाय करें।
राहु के उग्र होने से व्यक्ति बुरी संगत में फंस जाता है और चोरी, डकैती जैसे तमाम दुष्कर्मों में लिप्त हो जाता है।
होलिका दहन के दिन सुबह स्नान के बाद राहु के मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है - ऊँ रां राहवे नम:।
उग्र राहु को शांत करने के लिए होलिका दहन के दिन जल में काले तिल डालकर शिवलिंग पर अभिषेक करें।
एक नीले कपड़े में काले तिल, लोहा, सप्त अनाज, अभ्रक आदि रखें और इसे बांधकर जल में प्रवाहित कर दें।