Holiaka Dahan 2023: उग्र राहु को होलिका दहन के दिन करें शांत, करें ये उपाय
By Shailendra Kumar
2023-03-01, 21:37 IST
naidunia.com
उग्र होंगे राहु
होलाष्टक की वजह से होलिका दहन के दिन राहु उग्र स्थिति में रहेगा। इसे शांत करने के लिए कुछ उपाय करें।
राहु का प्रभाव
राहु के उग्र होने से व्यक्ति बुरी संगत में फंस जाता है और चोरी, डकैती जैसे तमाम दुष्कर्मों में लिप्त हो जाता है।
राहु मंत्र का जाप
होलिका दहन के दिन सुबह स्नान के बाद राहु के मंत्र का 108 बार जाप करें। मंत्र है - ऊँ रां राहवे नम:।
शिवजी का अभिषेक
उग्र राहु को शांत करने के लिए होलिका दहन के दिन जल में काले तिल डालकर शिवलिंग पर अभिषेक करें।
जल में करें प्रवाहित
एक नीले कपड़े में काले तिल, लोहा, सप्त अनाज, अभ्रक आदि रखें और इसे बांधकर जल में प्रवाहित कर दें।
Walnuts: बेहतरीन ब्यूटी टॉनिक है अखरोट, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Read More