चेहरे की देखभाल न करने की वजह से फेस पर रूखापन नजर आता है। इससे बचने के लिए आप कुछ होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए कॉफी और हल्दी का फेस मास्क तैयार करें। चेहरे पर यह पैक लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर हो जाएगी।
चेहरे पर निखार लाने के लिए दही और बेसन दोनों को फायदेमंद माना जाता है। यदि आपकी त्वचा ड्राई हो गई है तो दही और बेसन का फेस पैक लगाएं।
स्किन केयर रूटीन में चावल का आटा भी आप शामिल कर सकते हैं। चेहरे पर ये आटा लगाने से डेड स्किन रिमूव हो सकती हैं।
ड्राई स्किन की समस्या दूर करने के लिए चेहरे पर ओट्स और गुलाब की पत्तियों को पीस कर कम से कम 15 मिनट तक लगाकर रखें।
चेहरे को मॉइस्चराइज और सॉफ्ट बनाने के लिए शहद का इस्तेमाल करें। इसे लगाने से चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल्स भी कम हो जाते हैं।
यदि आपकी स्किन हद से ज्यादा ड्राई हो गई है तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके गुण चेहरे को चमकदार बनाने में मददगार है।
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए चेहरे की नारियल के तेल से मसाज करें। ऐसा करने से आपकी त्वचा हाइड्रेट और खिली-खिली रहती है।
यहां हमने जाना कि ड्राई स्किन के लिए क्या करना चाहिए। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ