पीठ दर्द के लिए नहीं लेनी पड़ेगी दवा, अपनाएं ये देसी नुस्‍खे


By Sahil05, Jan 2024 01:20 PMnaidunia.com

पीठ दर्द की परेशानी

आजकल कम उम्र के लोगों को भी पीठ दर्द परेशान करता है। सर्दियों के दिनों में उन लोगों की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है, जो कम दर्द का सामना कर रहे हैं।

कैल्शियम की कमी

सवाल उठता है कि कमर दर्द आखिर किस वजह से होता है। दरअसल, शरीर में कैल्शियम की कमी होने के चलते पीठ दर्द की परेशानी होने लगती है।

देसी नुस्खे

कमर दर्द से राहत पाने के लिए सर्दियों के दिनों में आप कुछ देसी नुस्खे अपना सकते हैं। इन नुस्खों को अपनाने से पीठ दर्द को कम करने में आपको काफी मदद मिलेगी।

अदरक का करें इस्तेमाल

अदरक में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो दर्द को कम करने का काम करते हैं। इसके लिए अदरक के टुकड़ों को गर्म पानी में डालकर उबाल लें। इसके बाद शहद मिलाकर इस पानी का सेवन करें।

लहसुन भी असरदार

दर्द को कम करने के लिए लहसुन को भी रामबाण दवा माना जाता है। जिन लोगों को पीठ या कमर दर्द की शिकायत होती है, उन्हें रोजाना खाली पेट लहसुन की 2-3 कलियां खानी चाहिए।

कमर की सिकाई करें

कमर दर्द को कम करने के लिए उस हिस्से पर गर्म पानी की बोतल से सिकाई करें, जहां आपको असहनीय दर्द महसूस हो रहा है।

कैल्शियम वाला खाना खाएं

सर्दियों के दिनों में पीठ दर्द का निवारण करने के लिए डाइट में कैल्शियम रिच फूड्स शामिल करें। इन फूड्स का सेवन करने से हड्डियों की कमजोरी दूर हो जाएगी।

सिंहनाद गुग्गुल की गोली

कमर दर्द के लिए आयुर्वेद में सिंहनाद गुग्गुल को बेहतरीन माना जाता है। सर्दियों के दिनों में पीठ दर्द को कम करने के लिए आप इसकी गोली खा सकते हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन न्यूट्रिएंट्स की कमी से हो सकती है मूड स्विंग की समस्या