पैर के तलवे में होती है जलन? आज ही अपनाएं ये उपाय


By Sahil16, Nov 2023 08:00 AMnaidunia.com

पैर के तलवे में जलन

कई लोगों के पैर के तलवे में खुजली और जलन होती है। इस परेशानी की वजह से लोग किसी चीज पर फोकस भी नहीं कर पाते हैं।

नर्व डैमेज

अगर आपके पैर के तलवे में जलन होती है तो इसके कई कारण हो सकते हैं। इसका मुख्य कारण नर्व डैमेज को भी माना जाता है।

घरेलू उपाय

पैर के तलवे में हो रही जलन से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं। आइए इन लाभकारी उपायों के बारे में जान लेते हैं।

बर्फ का पानी

पैर के तलवे में हद से ज्यादा जलन होती है तो आप बर्फ के पानी में पैर डुबोकर बैठ सकते हैं। ऐसा करने से आपकी परेशानी काफी हद तक कम हो जाएगी।

सेब का सिरका

सेब के सिरके का इस्तेमाल कई तरह से लाभकारी होता है। तलवों की जलन से छुटकारा पाने के लिए भी हल्के गर्म पानी में थोड़ा सिरका डालें और थोड़ी देर तक पैर डुबोकर रखें।

अदरक का तेल

पैर के तलवों की जलन से राहत पाने के लिए आप अदरक के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। राहत पाने के लिए तलवे पर इस तेल से मालिश कर सकते हैं।

ठंडी सिकाई भी लाभकारी

तलवों की जलन और झनझनाहट से राहत पाने के लिए ठंडी सिकाई भी असरदार है। इसके लिए किसी कपड़े में बर्फ का टुकड़ा डालें और पैर की कुछ समय तक सिकाई करें।

पैरों को ऐसे रखें

सिकाई के अलावा आप एक बेहद आसान तरीके से भी तलवों की जलन से राहत पा सकते हैं। बशर्ते आपको सोते समय पैरों के नीचे तकिया लगाकर सोना होगा।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

डायबिटीज से जुड़े इन मिथकों पर न करें भरोसा