फटी एड़ियों को मुलायम कैसे बनाएं?


By Arbaaj27, Jul 2024 04:08 PMnaidunia.com

अक्सर कुछ लोगों की एड़िया मौसम बदलने के साथ ही फटने लगती है। लोग चेहरे की स्किन का देखरेख करते है, लेकिन एड़ियों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते है।

क्यों फटती है एड़ियों?

पैर की एड़ियां मौसम बदलने और शरीर में विटामिन-ई, आयरन और कैल्शियम की कमी से भी होता है, जब शरीर में इन पोषक तत्व की कमी होती है तब भी एड़ियां फटने लगती है।

घरेलू उपाय

अगर कोई फटी एड़ियों से परेशान है, तो उस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपायों का सहारा लें सकते हैं।

शहद का इस्तेमाल

फटी एड़ियों को मुलायम करने के लिए रात को पानी में 1 चम्मच शहद डालकर उसमें 10 मिनट तक पैर रखें उसके बाद तौलिए से पोछ लें।

गुलाब जल लगाएं

रात को सोने से पहले पैर की एड़ियों पर गुलाब जल लगाने से फटी एड़ियां मुलायम होने लगती है। फटी एड़ियां धीरे-धीरे ठीक होने लगती है।

नारियल तेल लगाएं

फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए रात को हल्का गर्म नारियल तेल करके पैर की एड़ियों पर लगाएं। उसके बाद जुराब पहनकर सोएं। ऐसा कुछ दिन करने के बाद एड़ियां ठीक हो जाएगी।

ऑलिव ऑयल

एड़ियों को मुलायम करने के लिए ऑलिव ऑयल से पैर की एड़ियों की मसाज करें। नियमित रूप से मसाज करने पर एड़ियां सही हो सकती है।

इन घरेलू उपायों से फटी एड़ियां ठीक हो सकती है। लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दूध या पानी: ड्राई फ्रूट्स किसमें भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद?