दूध या पानी: ड्राई फ्रूट्स किसमें भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद?


By Sahil27, Jul 2024 04:04 PMnaidunia.com

ड्राई फ्रूट किसमें भिगोकर खाएं

यह बात सच है कि ड्राई फ्रूट भिगोकर खाने से सेहत को ज्यादा लाभ मिलते हैं। खैर, सवाल खड़ा होता है कि नट्स को दूध या पानी किसमें भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है।

पानी में भिगोकर खाने के फायदे

आमतौर एक्सपर्ट्स भी ड्राई फ्रूट्स को पानी में भिगोकर खाने की सलाह देते हैं। इसके लिए ड्राई फ्रूट्स को रात में भिगोकर रख दें और सुबह सेवन करें।

पाचन होता है बेहतर

पानी में ड्राई फ्रूट्स भिगोकर खाएंगे तो पाचन तंत्र दुरुस्त होता है। दरअसल, इस तरीके से ड्राई फ्रूट्स खाने से उन्हें पचाना आसान हो जाता है।

पोषक तत्व मिलते हैं

पानी में भिगोकर खाने से शरीर को ड्राई फ्रूट्स के सारे पोषक तत्व मिलते हैं। यदि आप न्यूट्रिएंट्स के लिए ड्राई फ्रूट्स खा रहे हैं तो पानी में भिगोकर ही खाएं।

दूध में भिगोकर खाने के फायदे

ड्राई फ्रूट्स को दूध में भिगोकर खाने से ऊर्जा और प्रोटीन की प्राप्ति शरीर को होती है। इसके अलावा, शरीर को कई अन्य लाभ भी मिलते हैं।

प्रोटीन और कैल्शियम

ड्राई फ्रूट्स को दूध में भिगोकर खाना फायदेमंद माना जाता है। इससे ड्राई फ्रूट्स के साथ ही दूध के प्रोटीन और कैल्शियम का लाभ भी मिलता है।

एनर्जी होती है बूस्ट

शरीर में कमजोरी महसूस होने पर ड्राई फ्रूट्स को दूध में भिगोकर खाएं। दरअसल, ड्राई फ्रूट्स में दूध का फैट और प्रोटीन मिल जाने से ज्यादा ऊर्जा मिलती है।

आवश्यकता के अनुसार खाएं

दूध और पानी दोनों में ही ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाना फायदेमंद होता है। अगर आपको ऊर्जा और कैल्शियम की आवश्यकता है तो दूध में भिगोकर नट्स खाएं। वहीं, पाचन को बेहतर करने के लिए पानी में भिगोकर खाएं।

यहां हमने जाना कि ड्राई फ्रूट्स को किसमें भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद होता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पेट खराब होने पर कौन सा जूस पीना चाहिए?