सर्दियों में कई लोगों को डैंड्रफ की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके कारण बालों में खुजली और अनकंफर्टेबल महसूस होता है।
बालों की ठीक से देखभाल न करना, गंदे बाल, गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ती है। आज हम आपको बताएंगे, कैसे आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।
एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ को खत्म करने में सहायक हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर लगाएं और 1 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से वॉश कर लें।
बालों में डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए मेथी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए मेथी को तेल में उबालकर ठंडा होने के बाद बालों में लगाएं।
बालों में डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए नीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए नीम की पत्तियों को उबालकर उसके पानी से बाल धोएं।
बालों में डैंड्रफ की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का यूज किया जा सकता है। इसके लिए इसे बालों में 15 मिनट लगा कर छोड़ें और फिर शैंपू से वॉश करें।
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए दही का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए बालों में दही लगाकर उसे 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर से ठंडे पानी से वॉश करें।
डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बालों में नींबू का रस 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें। फिर से ठंडे पानी से वॉश करें।
इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com