कान की खुजली से राहत पाने के घरेलू उपाय


By Sahil01, Jul 2024 08:00 AMnaidunia.com

कान की खुजली

कुछ लोगों के कान में हद से ज्यादा खुजली होती है, जिसके कारण वह कान को खुजला-खुजला कर परेशान हो जाते हैं। खैर, कान में होने वाली खुजली को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय असरदार साबित हो सकते हैं।

सरसों का तेल कान में डालें

कान में हमेशा खुजली होती रहती है तो सरसों के तेल को गर्म करके कान में डालें। ऐसा करने से खुजली में काफी आराम महसूस होगा।

नारियल तेल का इस्तेमाल करें

कान की खुजली को रोकने के लिए नारियल का तेल कान में डाला जा सकता है। बस सर्दी के मौसम में नारियल तेल को कान में डालने की गलती न करें।

नींबू का रस आएगा काम

कान को खुजला-खुजला परेशान होने की स्थिति में नींबू का रस निकालकर कान में डालें। इसमें 1 बूंद नीम का रस शामिल करेंगे तो खुजली में तुरंत आराम मिलेगा।

तुलसी की पत्तियों का रस

कान की खुजली से राहत पाने के लिए नियमित तौर पर तुलसी की पत्तियों का रस डालें। एक्सपर्ट्स का कहना है कि तुलसी के औषधीय गुण इस समस्या को दूर करने में असरदार होते हैं।

मिंट ऑयल डालें

कान की खुजली को दूर करने के लिए मिंट ऑयल डालें। अगर इस तेल को कान में नियमित तौर पर डालेंगे तो खुजली आसानी से कम हो सकती है।

घी और लहसुन

कान में घी और लहसुन को मिलाकर डालने से खुजली की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। बशर्ते इसका इस्तेमाल करने के दौरान कोई लापरवाही न करें।

टी ट्री ऑयल कान में डालें

कान की खुजली को शांत करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। माना जाता है कि कान में इस तेल को डालने से तुरंत राहत मिल सकती है।

कान की खुजली को कम करने के घरेलू उपायों को हमने जाना। इस तरह की अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

दिल का ख्‍याल रखती हैं खाने की ये चीजें