आज के समय में बालों का झड़ना, टूटना और कमजोर होना एक आम समस्या बन चुका है। इसका एक कारण खराब लाइफस्टाइल और ज्यादा तनाव लेना भी है।
कई लोग बालों के समस्या से छुटकारा पाने के लिए मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई फर्क नहीं दिखता है।
ऐसे में आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताएंगे, जिससे बाल झड़ने की समस्या में राहत तो मिलेगी ही, साथ ही बाल तेजी से लंबे भी होंगे।
झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए नारियल तेल और प्याज का रस एक कारगर घरेलू नुस्खा है। इसके लिए 2 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इसे बालों की जड़ों में मसाज करें और 1 घंटे बाद धो लें।
बालों को मजबूत बनाने के लिए महिलाएं प्राचीन काल से ही इस देश नुस्खे का इस्तेमाल करती आ रही हैं। इसके लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर, 2 चम्मच रीठा पाउडर और 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर को पानी में उबालें। जब पानी आधा रह जाए, तो इसे ठंडा करके बालों में लगाएं।
बालों की मजबूती के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच मेथी पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों में 30 मिनट तक लगाकर रखें। ऐसा हफ्ते में 2 बार लगाने से बाल तेजी से घने और लंबे होते हैं।
बालों को लंबा और घना करने के लिए दही और नींबू का हेयर मास्क कारगर उपाय है। इसके लिए 3 चम्मच दही में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। से बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाकर 30 मिनट बाद धो लें। ऐसा हफ्ते में 1 बार लगाने से बाल मजबूत और घने बनते हैं।
बालों को लंबा और घना करने का देसी जुगाड़। इसी तरह लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com