सिरदर्द के असरदार घरेलू उपाय


By Arbaaj2023-03-23, 17:26 ISTnaidunia.com

सिर दर्द

सिर दर्द एक आम समस्या है जो अधिकांश लोगों को होती हैं आइए जानते है सिर दर्द से छुटकारा पाने के अपना ये घरेलू उपाय।

नींबू पानी

एक गिलास गर्म पानी में नींबू के कुछ बूंदे डाल कर पिएं इससे जल्द ही सिर दर्द से राहत मिलेगी।

सेब

सेब को काटकर उस पर नमक डालकर खाएं सिर दर्द से राहत पाने के लिए ये बेहद कारगर उपाय हैं।

लौंग

लौंग को तवे पर रखकर गर्म करें और इनको रूमाल में बांध लें। कुछ-कुछ समय पर उसे सूंघते रहें।

तुलसी और अदरक

तुलसी के पत्ते और अदरक के रस को मिलकर भी सिर दर्द से निजात के लिए पिया जा सकता हैं।

मालिश

अगर सिर दर्द तेजी से हो तो लौंग के तेल से सिर की अच्छी से मालिश करें। ऐसा करने से चंद ही मिनटों में असर दिखने लगेगा।

चाय

चाय में नींबू के रस को डालकर पिए इससे सिर दर्द से जल्दी से निजात पाया जाता सकता हैं।

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए बने रहे naidunia.com के सा

लौंग के चमत्कारी टोटके, मिलेगा खूब लाभ