देसी दवा है जिमीकंद, इन बीमारियों में है रामबाण दवा


By Sandeep Chourey2023-03-23, 15:24 ISTnaidunia.com

जिमीकंद इसलिए फायदेमंद

जिमीकंद देवी एक ऐसी देसी दवा है, जो कई बीमारियों में फायदेमंद होती है। जिमीकंद को सूरन की सब्जी भी कहा जाता है।

कद्दू जैसा दिखता है जिमीकंद

कद्दू के आकार में दिखने वाली सब्जी कई तरह से पौष्टिक होती है। यह कैल्शियम, कॉपर, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक से भरपूर होती है।

बवासीर में फायदेमंद

बवासीर के रोग को दूर करने की यह अचूक प्राकृतिक दवा है। इसके लिए जिमीकंद को भूनकर पका लें। इसे दही के साथ रोजाना सेवन करते रहे।

पेट के कीड़े मारता है जिमीकंद

बवासीर में खून निकलने की समस्या तत्काल ठीक हो जाती है, यही नहीं, इसके सेवन से पेट के कीड़े भी मर जाते हैं, साथ ही कब्ज से भी राहत मिलती है।

डायबिटीज कंट्रोल

जिमीकंद के नियमित सेवन से कोलेस्ट्रॉल भी कम हो जाता है। साथ ही यह डायबिटीज को नियंत्रित करने का कार्य भी करता है।

कैंसर से बचाव

जिमीकंद में कैंसर जैसे रोगों से बचाव करने के गुण भी होते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गठिया और अस्थमा में भी फायदेमंद होता है।

RBC लेवल बढ़ाता है जिमीकंद

जिमीकंद में पाया जाने वाला कॉपर शरीर में खून के संचार को बढ़ाने का कार्य करता है। वहीं इसमें मौजूद आयरन लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाता है।

पेट के लिए फायदेमंद

पेट से जुड़े रोगों के लिए यह रामबाण की तरह होता है। इसके अतिरिक्त यह दिमाग तेज करने में भी मदद करता है।

Vastu Tips: कपूर के इन चमत्कारी टोटकों से घर में आएगी शांति