जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय


By Sahil21, Aug 2023 05:56 PMnaidunia.com

जोड़ों का दर्द

पहले बढ़ती उम्र के साथ जोड़ों के दर्द की परेशानी होती थी, लेकिन अब यंग लोग भी जोड़ों के दर्द से परेशान हैं। इसके पीछे काफी कारण होते हैं।

दर्द से राहत

जिन लोगों को जोड़ों के दर्द से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, उन्हें जोड़ों में असहनीय दर्द और अकड़न जैसी तकलीफ होती है।

घरेलू नुस्खे

अगर आप भी जोड़ों के दर्द का अनुभव कर रहे हैं तो आज आपके साथ इससे राहत पाने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे शेयर कर रहे हैं।

एप्सम साल्ट

एप्सम साल्ट में मैग्नीशियम सल्फेट काफी मात्रा में होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको दो कप नमक को गर्म पानी के टब में डालकर पैरों को डुबोकर रखना होगा।

अदरक का करें प्रयोग

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द को कम करने में मददगार है। लाभ उठाने के लिए अदरक को कद्दूकस कर पानी में उबाल लें। कपड़े को पानी में भिगोकर दर्द वाले हिस्से पर रखें।

जैतून का तेल

जोड़ों के दर्द से राहत पाने में जैतून का तेल भी आपके काम आएगा। बशर्ते आपको दर्द वाली जगह पर मालिश करनी होगी।

हल्दी से मिलेगी मदद

हल्दी में औषधीय गुण होते हैं, जो आपको दर्द से छुटकारा दिलाएंगे। लाभ के लिए आप गर्म दूध में हल्दी डालकर पी लें।

लोबान के तेल से मालिश

लोबान का इस्तेमाल दर्द से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इस तेल की 5-6 बूंदें नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर दर्द वाली जगह पर मालिश करें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इन बीमारियों से राहत दिलाता है अंगूर