मच्छरों को काटना एक आम समस्याएं है, लेकिन इसके काटने के बाद गालों पर अक्सर दाने निकल जाते है जिससे चेहरा खराब नजर आता है।
मच्छरों का काटना दानों के साथ ही कई बीमारियों को भी साथ लाता है, जो शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती है।
मच्छरों द्वारा काटने के बाद गालों पर जो दाने निकलते है उन दानों को इन घरेलू उपायों की मदद से आसानी से निकाला जा सकता है।
इसके पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते है। एक कप पानी में तुलसी के पत्तों को रखकर उबलें फिर थोड़ा ठंडा होने दें। अब इस पानी को दाने पर लगाएं।
दानों को हटाने के लिए शहद काफी कारगार माना जाता है। शहद को कुछ मिनटों के लिए गाल पर निकले दाने पर लगाएं फिर साफ पानी से धो लें।
1 चम्मच पानी में बेकिंग सोडा को मिलाकर गाल पर निकले दाने पर लगाएं। ऐसा करने से जलन कम हो दान जल्द दूर होंगे।
गाल पर निकले दाने से निजात पाने के लिए आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते है। गाल पर निकले दाने पर कुछ दिन एलोवेरा जेल लगाएं।
बर्फ के इस्तेमाल से भी दाने से राहत पाया जा सकता है। एक कपड़े में बर्फ के टुकड़े को लेकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं।