मुल्तानी मिट्टी में ये चीज मिलाकर लगाने से चमकेगा चेहरा


By Prakhar Pandey10, Aug 2023 01:28 PMnaidunia.com

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को स्किन पर लगाने से न सिर्फ ग्लो आता हैं बल्कि चेहरे की खूबसूरत पहले से ज्यादा बढ़ जाती है। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाने से आपको स्किन बेनिफिट्स मिलेंगे?

स्किन केयर

गर्मी हो या ठंडी, धूप हो या बारिश हर सीजन में स्किन का खासा ख्याल रखना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक के बारे में।

फेसपैक

मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक को स्किन पर अप्लाई करने से स्किन बेदाग होगी, डेड स्किन रिमूव होगी और चेहरे पर ग्लो आएगा। त्वचा में निखार लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद होती है।

एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी को एलोवेरा जेल और गुलाब जल में एक बाउल में मिलाकर फेस पैक बना लें। 15 मिनट के लिए फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें।

गुनगुना पानी

मुल्तानी मिट्टी के इस फेस पैक को अप्लाई करने के 15 मिनट बाद फेस को गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से स्किन चमकदार आएंगी।

दूध और मुल्तानी मिट्टी

दूध और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आपकी स्किन से टैनिंग और स्किन टाइटनिंग में भी मदद करता है। 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच दूध मिला लें। इस पेस्ट को चिकना कर के फेस पर अप्लाई करें।

ठंडा पानी

मुल्तानी मिट्टी और दूध के मिश्रण को फेस पर अप्लाई करने के 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से स्किन मुलायम और चमकदार बनती हैं।

शहद और मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच शहद मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें। इस फेस पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करें और सूखने के बाद धो लें। इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से अवश्य सलाह ले लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

खाली पेट केला खाने के नुकसान जानकर हो जाएंगे हैरान