By Prakhar Pandey2023-04-20, 10:36 ISTnaidunia.com
गर्मी
गर्मी के दिनों में मुंह सूखने की समस्या आम हैं। आइए जानते हैं कि कैसे घरेलू नुस्खों से आप मुंह सूखने की समस्या से निजात पा सकते हैं।
मुंह सूखना
हालांकि बार बार मुंह सूखने का मतलब यह भी हो सकता हैं कि आपके शरीर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं और जल्द से जल्द जाकर डॉक्टर को दिखा लें।
नुस्खे
अगर आपको मुंह सूखने की समस्या या शिकायत हैं तो ये नुस्खे आपके बेहद काम आने वाले हैं।
कैंडी
मुंह के सूखेपन को दूर करने के लिए शुगर-फ्री कैंडी को थोड़ी देर तक चूसते रहें। शुगर फ्री कैंडी में मीठी गोलियों, खांसी की गोलियां भी शामिल हैं।
च्युइंगम
च्युइंगम भी आपको ड्राई माउथ की समस्या से बचाने का काम करती हैं, इसे चबाना से मुंह में ज्यादा से ज्यादा लार बनाती हैं।
ह्यूमिडिफायर
सूखी हवा में सांस से भी मुंह सूखने लगता हैं ऐसे में अपने रूम में ह्यूमिडिफायर लगाए, यह कमरे में नमी की मात्रा बनाए रखता हैं।
पानी
गर्मी के महीने में ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें, इससे बॉडी हाइड्रेटेड रहेगी और आपको किसी प्रकार की पानी की कमी से होने वाली कोई भी समस्या नहीं होगी।
धूम्रपान
किसी भी प्रकार के धूम्रपान और शराब के सेवन से भी आपको यह समस्या आ सकती हैं। ऐसे में इन चीजों का सेवन करने से बचें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ
गर्मियों में नाक से बहे खून तो फौरन आजमाएं ये घरेलू उपाय