खूबसूरत गुलाबी होंठों के लिए करें ये घरेलू नुस्खे


By Arbaaj05, Aug 2024 10:00 AMnaidunia.com

चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है, जब होंठ गुलाबी होते है। अगर आपका चेहरा खूबसूरत है और होंठ काले हो तो खूबसूरती पर फर्क पड़ता है।

काले होंठ

जो लोग अधिक सिगरेट, कॉफी और चाय का सेवन करते है अक्सर उनके होंठों का रंग बदल जाता है। इन चीजों का सेवन करने से होंठ काले होने लगते है।

गुलाबी होंठ के लिए नुस्खे

अगर आपके भी होंठ गुलाबी से काले हो गए, तो कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा कर दोबारा होंठों को खूबसूरत गुलाबी बना सकते है।

दूध की मलाई

काले होंठ को गुलाबी करने के लिए रात में होने से पहले दूध की मलाई को होंठ पर लगाएं। मलाई को रात पर होंठ पर रहने दें और सुबह उठकर धो लें।

खीरे का रस

होंठ को गुलाबी करने के लिए खीरे के रस में शहद और बेसन मिलाकर उसका पेस्ट बनाएं और रात को होंठ कर लगाएं।

नींबू का रस

नींबू के रस में शहद मिलाकर होंठ पर उसका मिश्रण कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें। इस उपाय को हफ्ते में 2-4 बार करें।

होंठ हो जाएंगी गुलाबी

इनमें से किसी भी एक घरेलू नुस्खे को कर सकते है। सभी नुस्खों को एक साथ न आजमाएं। किसी 1 उपाय को ही करें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मुलायम बालों के लिए एलोवेरा में मिलाएं 2 चीजें