चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है, जब होंठ गुलाबी होते है। अगर आपका चेहरा खूबसूरत है और होंठ काले हो तो खूबसूरती पर फर्क पड़ता है।
जो लोग अधिक सिगरेट, कॉफी और चाय का सेवन करते है अक्सर उनके होंठों का रंग बदल जाता है। इन चीजों का सेवन करने से होंठ काले होने लगते है।
अगर आपके भी होंठ गुलाबी से काले हो गए, तो कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा कर दोबारा होंठों को खूबसूरत गुलाबी बना सकते है।
काले होंठ को गुलाबी करने के लिए रात में होने से पहले दूध की मलाई को होंठ पर लगाएं। मलाई को रात पर होंठ पर रहने दें और सुबह उठकर धो लें।
होंठ को गुलाबी करने के लिए खीरे के रस में शहद और बेसन मिलाकर उसका पेस्ट बनाएं और रात को होंठ कर लगाएं।
नींबू के रस में शहद मिलाकर होंठ पर उसका मिश्रण कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें। इस उपाय को हफ्ते में 2-4 बार करें।
इनमें से किसी भी एक घरेलू नुस्खे को कर सकते है। सभी नुस्खों को एक साथ न आजमाएं। किसी 1 उपाय को ही करें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ