देशभर में 8 मार्च को बड़े धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया। इस रंगों के पर्व में कई लोग अपने त्वचा को लेकर अब परेशान हैं।
रंगों में केमिकल होने की वजह से रैशेज, जलन और खुजली की समस्या होने लगती है।
ऐसे में अगर आपको स्किन एलर्जी का डर सता रहा है, तो आप इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।
रंगों के एलर्जी से बचाव के लिए चेहरे और हाथ-पैरों पर दही लगाएं। दही आपकी त्वचा को ठंडक देने के साथ नरिश करती है।
रंगों के कारण त्वचा पर इंचिंग और जलन होने पर शुद्ध घी लगाएं। इससे तुरंत आराम मिलेगा।
जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है। उन लोगों को अपनी बॉडी पर नारियल का तेल लगाना चाहिए।
एक कटोरी बेसन, एक चम्मच हल्दी और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस घोल की मदद से रंग बिना नुकसान पहुंचाए आसानी से निकल जाएगा।
एलोवेरा जेल में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण और रैशेज से बचाता है।
इन घरेलू उपायों से भी अगर आपकी एलर्जी कंट्रोल नहीं हो रही है, तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।