बालों को घने बनाने के घरेलू नुस्खे
By Akanksha Jain
2023-03-13, 16:02 IST
naidunia.com
घने बाल
हर लड़की चाहती है कि उसके बाल घने हो और सिल्की हो, लेकिन डस्ट और पॉल्यूशन की वजह से बाल मुरझा जाते हैं।
आवला
बालों के लिए आवला बहुत गुणकारी माना जाता है। अगर आप आवला का मुरब्बा खाये तो अपके बाल हैल्दी बनेंगे।
नरियल तेल और नींबू
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाएं और हफ्ते में दो बार सर में मसाज करें।
अंडे और ऑलिव ऑयल
अंडे में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर सिर में मालिश करें और 15-20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। इस मास्क के बाद आप खुद अपने बालों में जान पाएंगे।
नरियल का दूध
आप नारियल के दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल का दूध बालों में पोषण देता है और इससे हफ्ते में एक बार बालों की मालिश करें।
एलोवेरा का सेवन
एलोवेरा के सेवन से भी आपके बालों को पोषण मिलगा और बाल घने और मुलायम होंगे। अगर आप एलोवेरा और विटामिन ई भी अपने बालों में लगाएंगे तो बाल घने बनेंगे।
सरसों का तेल
सरसों के तेल को गर्म करके इसमें नारियल का तेल, तिल का तेल और अरंडी का तेल मिलाएं और इस से सिर की मालिश करें।
हेयर मास्क
हफ्ते में एक बार हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपके बालों में चमक आएगी और वो हैल्दी रहेंगे।
हैल्थ से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ
सिर दर्द से रहते हैं परेशान, तो डाइट में शामिल करें ये चीजें
Read More