लू लगने के वजह से हो रही है उल्टी? करें ये घरेलू उपाय


By Shailendra Kumar11, Jun 2023 04:52 PMnaidunia.com

लू की वजह से उल्टियां

गर्मियों के मौसम में लू लगने से काफी ज्यादा बेचैनी, सिरदर्द, पेट में दर्द या उल्टी की समस्या हो सकती है।

अपनाएं घरेलू नुस्खे

कुछ लोगों को लू लगने से काफी ज्यादा उल्टी होती है। इसे रोकने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लिया जा सकता है।

पुदीने की पत्तियां

जब भी आपको उल्टी जैसा महसूस हो, तो पुदीने की कुछ पत्तियां मुंह में डाल लें। इससे उल्टी को रोकने में मदद मिलती है।

बेकिंग सोडा

आधा गिलास पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पी लें। इससे उल्टी रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही यह मुंह की बदबू भी कम होगी।

पेपरमिंट ऑयल

पेपरमिंट ऑयल और लेमन ऑयल, दोनों में एंटीमैटिक प्रभाव होता है। इसे सूंघने से उल्टी को रोकने में मदद मिलती है।

नींबू का रस

एक गिलास पानी में 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद लें। इस मिश्रण का सेवन करने से भी उल्टी रुक जाती है।

अदरक का इस्तेमाल

अदरक एक प्राकृतिक एंटीमैटिक है। इसकी चाय उल्टी की परेशानी को कम करने या रोकने में काफी असरदार मानी गई है।

औषधीय गुणों से भरपूर है लसोड़ा