ठसके वाली खांसी के लिए घरेलू उपाय


By Arbaaj22, Feb 2024 01:59 PMnaidunia.com

ठसके वाली खांसी

सर्दियों में अधिकांश लोगों को ठसके वाली खांसी के शिकार होते हैं। छाती में कफ जम जाने के बाद ठसके वाली खांसी होती है।

घरेलू उपाय

ठसके वाली खांसी को ठीक करने के लिए आप इन कुछ असरदार घरेलू उपाय को आजमा सकते हैं। घरेलू उपाय बेहद ही कारगर साबित होते है।

भाप लें

अगर आपको ठसके वाली खांसी हो, तो सिर पर तौलिया रखकर गर्म पानी की कटोरी से भाप लेने लें। ऐसा करने से बलगम बाहर आ जाता है।

गुड़ की चाशनी

1 चम्मच गुड़ की चाशनी में थोड़ी सी अदरक, काली मिर्च और नींबू मिलाकर उसका दिन में 2 बार और रात में 1 बार सेवन करें।

पानी से गरारे

ठसके वाली खांसी को दूर करने के लिए गर्म पानी में नमक मिलाकर उसके गरारे करें। ऐसा करने से गले की सूजन और सूखी खांसी से राहत मिलती है।

हल्दी दूध

रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीने से भी ठसके वाली खांसी दूर होती है। दूध में आप गुड़ को भी मिलाकर लें सकते है।

ये चीजें न खाएं?

ठसके वाली खांसी होने पर आपको कुछ चीजों के सेवन से परहेज करना चाहिए। चाय, बेसन, मैदा, ठंडा, खट्टा, शक्कर और मीठी चीजें का सेवन न करें।

ठसके वाली खांसी को आप इन घरेलू उपाय से दूर कर सकते हैं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़़े रहें naidunia.com के साथ

ओट्स खाने के 3 नुकसान