घने बालों के लिए अपनाएं नानी-दादी के नुस्खे, सब पूछेंगे राज


By Arbaaj02, Mar 2025 02:45 PMnaidunia.com

बालों को घना करने के लिए आजकल लोग तरह-तरह की मार्केट में मिलने वाली चीजों का इस्तेमाल करते हैं,जिसके कारण बालों पर बुरा असर भी पड़ता है।

बालों के लिए नानी-दादी के नुस्खे

अगर आप बालों को घने करना चाहती हैं, तो नानी-दादी के बताए गए, सालों पुराने नुस्खों को अपनाना चाहिए। आइए नानी-दादी के शानदार नुस्खों को जानते हैं।

आंवला का नुस्खा

आंवला विटामिन-सी से भरपूर होता है, जिसका इस्तेमाल बालों के लिए वरदान साबित हो सकता है। आंवला के पाउडर को नारियल तेल में मिलाकर लगाएं।

प्याज का नुस्खा

प्याज का रस भी बालों को घना बनाने के लिए किया जा सकता है। हफ्ते में 2 बार बालों में प्याज का रस लगाएं। रस को बालों में 30 मिनट तक लगाएं फिर बालों को धोएं।

करी पत्ता का नुस्खा

करी पत्ता एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल के गुण होते हैं। नारियल तेल में करी पत्ता डालकर तेल को गर्म करें और फिर बालों में लगाएं।

एलोवेरा और मेथी का नुस्खा

इसके इस्तेमाल करने के लिए भिगो मेथी दाना को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं फिर उस मिश्रण को बालों को लगभग आधे घंटे तक लगाकर रखें।

घने होंगे बाल

इन घरेलू नुस्खों को आजमाने से आपके बाल घने हो सकते हैं। साथ ही, बालों को टूटने और डैंड्रफ की समस्याओं से बचाएंगा।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Fit रहने के लिए सुबह उठकर क्या करना चाहिए?