धूप में निकलने से पहले चेहरे पर क्या लगाएं
By Kushagra Valuskar
2023-04-01, 21:55 IST
naidunia.com
यूवी किरणें
धूप से निकलने वाली यूवी किरणें त्वचा की चमक को छिन लेती है। कई लोग धूप में निकलने पर चेहरा कवर कर लेते हैं।
सनस्क्रीन
वहीं, धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान हो सकता है।
स्कीन केयर टिप्स
आज हम जानेंगे कि धूप में निकलने से पहले चेहरे पर क्या लगाएं। जिससे यूवी किरणों का प्रभाव कम हो।
एलोवेरा जेल
धूप में निकलने से पहले एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें। ऐसा नियमित करने से टैनिंग की प्रॉब्लम दूर होगी।
गुलाब जल
धूप में निकलने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगी।
खीरा
खीरे का जूस चेहरे पर लगाने से टैनिंग और मुहांसों की समस्या दूर होती है।
नारियल का तेल
धूप में जाने से पहले नारियल तेल से चेहरे की 2 मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से त्वचा पर यूवी किरणों का प्रभाव कम होगा।
दही
दही की सहायता से आप अपनी खोई नमी को दोबारा से पा सकते हैं। यह टैनिंग हटाने में बहुत कारगर है।
टमाटर का रस
टमाटस का रस चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है। यदि धूप में जाने से फेस और हाथ-पैरों पर टैनिंग आ गई है तो टमाटर का पैक लगा सकते हैं।
दूध और हल्दी
टैन हुई जगह पर बराबर मात्रा हल्दी और दूध लगाएं। रोजाना इसका इस्तेमाल करने पर आपको अपनी त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा।
Palak Muchhal: शुरू हुई पलक मुछाल की शादी की रस्में, देखिए अनदेखी तस्वीरें
Read More