धूप से निकलने वाली यूवी किरणें त्वचा की चमक को छिन लेती है। कई लोग धूप में निकलने पर चेहरा कवर कर लेते हैं।
वहीं, धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान हो सकता है।
आज हम जानेंगे कि धूप में निकलने से पहले चेहरे पर क्या लगाएं। जिससे यूवी किरणों का प्रभाव कम हो।
धूप में निकलने से पहले एलोवेरा जेल से चेहरे की मसाज करें। ऐसा नियमित करने से टैनिंग की प्रॉब्लम दूर होगी।
धूप में निकलने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। ऐसा करने से आपकी त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेट रहेगी।
खीरे का जूस चेहरे पर लगाने से टैनिंग और मुहांसों की समस्या दूर होती है।
धूप में जाने से पहले नारियल तेल से चेहरे की 2 मिनट तक मसाज करें। ऐसा करने से त्वचा पर यूवी किरणों का प्रभाव कम होगा।
दही की सहायता से आप अपनी खोई नमी को दोबारा से पा सकते हैं। यह टैनिंग हटाने में बहुत कारगर है।
टमाटस का रस चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है। यदि धूप में जाने से फेस और हाथ-पैरों पर टैनिंग आ गई है तो टमाटर का पैक लगा सकते हैं।
टैन हुई जगह पर बराबर मात्रा हल्दी और दूध लगाएं। रोजाना इसका इस्तेमाल करने पर आपको अपनी त्वचा में फर्क नजर आने लगेगा।