गर्मियों में एसिडिटी नहीं होगी, बस करें ये उपाय


By Sahil12, Apr 2024 04:00 PMnaidunia.com

एसिडिटी की समस्या

गर्मियों के दिनों में एसिडिटी भी कुछ लोगों को परेशान करती है। सवाल खड़ा होता है कि पेट में बनने वाली गैस को कैसे कम किया जा सकता है।

घरेलू उपाय अपनाएं

यदि आपको कुछ भी बाहर का खाना खाते ही एसिडिटी हो जाती है तो घरेलू उपाय अपनाएं। इन उपायों को अपनाने से आपकी यह परेशानी दूर हो जाएगी।

सौंफ खाएं

गर्मियों में एसिडिटी से छुटकारा पाने के लिए सौंफ का इस्तेमाल करें। इसके लिए सौंफ को गर्म पानी में भिगोकर रख दें और कुछ समय बाद इस पानी को छानकर पी लें।

दालचीनी भी फायदेमंद

आयुर्वेद में दालचीनी के कई कमाल के औषधीय गुण बताए गए हैं। पानी में डालकर दालचीनी का पाउडर पी लें और आपको पेट संबंधित ज्यादातर परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।

छाछ पिएं

पेट की सेहत के लिए छाछ पीना भी फायदेमंद माना जाता है। एसिडिटी दूर करने के लिए छाछ में हरा धनिया और एक चुटकी काला नमक मिलाकर पिएं।

लौंग करेगा एसिडिटी पर वार

पेट में गैस बनने की समस्या को दूर करने के लिए लौंग बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए थोड़ी मात्रा में लौंग और इलायची खाएं।

गुड़ खाना भी फायदेमंद

पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के लिए गुड़ का सेवन करना भी लाभकारी होता है। बता दें कि गुड़ खाने से इम्यूनिटी बी बूस्ट होती है।

गर्मियों में खाएं केला

एसिडिटी दूर करने के लिए केले को खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। खासकर गर्मियों के दिनों में इसे खाने से एसिडिटी और गैस की समस्या दूर हो जाती है।

एसिडिटी से छुटकारा पाने के उपायों को लेकर यहां हमने बात की। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नहीं झड़ेंगे बाल, लगाएं यह 1 हरा पत्ता