गलत खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लोगों के बाल उम्र से पहले ही झड़ने लगते है जिसका प्रभाव सुंदरता पर पड़ता है।
झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू उपाय करते है, लेकिन एक हरा पत्ता आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है।
इस हरे पत्ते का नाम पपीते का पत्ता है। पपीते का हरा पत्ता आपके झड़ते हुए बालों को जल्द ही झड़ने से रोक सकता है।
पपीते के पत्तों का रस को बालों की इन जगह लगाना है जहां से आपके बाल झड़ रहे है। आइए इसको लगाने के तरीका जानते है।
पपीते के पत्तों को साफ पानी से धोएं उसके बाद उसे मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें। अब किसी कपड़े में बांधकर उसके रस को छाने।
लगभग 1 कप पपीते के पत्ते का रस निकल लें। उसके बाद उसे बालों की जड़ों में लगाएं। इन जगहों से बाल झड़ रहे है उधर ज्यादा रस लगाएं।
पपीते के रस को बालों में लगाने के करीब 30 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी की मदद से धोएं। इसके बाद आप बालों में शैंपू भी कर सकते है।
इस विधि से बालों में हरे पत्तों का रस लगाने से बाल नहीं झड़ते है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ