रसोई से चींटी भगाने के घरेलू उपाय


By Arbaaj23, Aug 2024 09:00 AMnaidunia.com

घर की रसोई में चींटियों के आने से काफी परेशानियां होती है। किचन में मीठे चीजें खुली देखते ही चींटियां धबा बोल देती हैं। आइए जानते है कि चींटियों को रसोई से कैसे भगाए।

घरेलू उपाय

अगर आपके भी रसोई में चींटियों का झुंड आ जाता है, तो चिंता न करें बल्कि कुछ घरेलू उपायों का सहारा लें। इनकी मदद से चींटियां भाग सकती है।

लाल मिर्च पेस्ट

लाल मिर्च चींटियों को बिल्कुल पसंद नहीं होती है। ऐसे में जिस जगह चींटियों का झुंड हो वहां पर लाल मिर्च का पेस्ट लगा दें।

नमक पानी

चींटियों को भगाने का सबसे आसान उपाय नमक पानी का है। इसके लिए एक बर्तन में पानी और नमक डालकर उबालें। उसके बाद पानी को चींटियों वाली जगह पर फैला दें।

काली मिर्च का पानी

रसोई से चींटियों की छुट्टी करने के लिए काली मिर्च के पाउडर का पानी उस जगह छिड़क लें जहां चींटियां होती है।

नींबू का रस

किचन से चींटियों को भगाने के लिए नींबू का रस भी फायदेमंद होता है। इसके लिए जहां चींटियां रहती है वहां नींबू के रस से पोछा लगाएं।

दूर भगाएंगी चींटियां

अगर आप इन घरेलू उपायों को रसोई में आजमाते है, तो लाल हो या काली चींटियां सब भगाने लगेगी। इसके साथ ही, ध्यान रखें कि रसोई में कोई मीठी चीज खुली न हो।

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बालों में चावल का पानी कैसे लगाएं?