बालों में चावल का पानी कैसे लगाएं?


By Arbaaj21, Aug 2024 04:43 PMnaidunia.com

बालों के लिए चावल का पानी काफी फायदेमंद साबित होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल ठीक तरीके से करना चाहिए। आइए जानते है कि इसका पानी कैसे बनाएं और लगाएं।

चावल का पानी

इस पानी में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन्स और मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और कई समस्याओं से बचाता हैं।

ऐसे बनाएं चावल का पानी

इस पानी को बनाने के लिए 1 कटोरे में पानी और चावल भर के रातभर के लिए छोड़े दें। सुबह उठाकर उस पानी को छान लें।

ऐसे करें इस्तेमाल

चावल का पानी बालों में लगाने से पहले इसको एक स्प्रे बोतल में रख लें और बालों में स्प्रे करें। उसके बाद हल्के हाथों से बालों में मसाज करें।

15 मिनट बाद धोएं बाल

बालों में जब चावल का पानी लगा लें, तो लगभग 15 मिनट के बाद बालों को धोएं। ठंडे पानी की मदद से बालों को धोएं।

हफ्ते में 2 बार करें इस्तेमाल

अगर आप बालों में चावल का पानी लगा रहे हैं, तो कम से कम 2 बार हफ्ते में लगाएं। चावल का पानी बालों में रोजाना न लगाएं।

मिलेंगे ये फायदे

बालों में चावल का पानी लगाने से बाल टूटना बंद, बाल शाइनी, बाल लंबे और सिर से गंदगी साफ होती है। इन सभी समस्याओं में चावल का पानी फायदेमंद होता है।

इस तरह बाल में चावल का पानी लगा सकते है। लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर पर कान की सफाई कैसे करें?