रसोईघर से कीड़े भगाने के घरेलू उपाय


By Arbaaj17, Jun 2025 05:48 PMnaidunia.com

आमतौर पर बारिश के दौरान रसोईघर में कीड़े-मकोड़े आने लगते हैं, जिसके कारण खाना बनाने में परेशानी और किचन में कुछ भी खुला रखने से डर लगता है।

कीड़े भगाने के घरेलू उपाय

रसोईघर से कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए घरेलू उपायों का सहारा लेना चाहिए। घरेलू उपाय काफी कारगर साबित होते हैं।

रसोईघर

आमतौर पर कीड़े-मकोड़े रसोई घर में ही दिखाई देते हैं। कीड़े-मकोड़ों के कारण किचन में रखी कई चीजों के खराब होने का खतरा रहता है।

लौंग का उपाय

कीड़े-मकोड़ों को रसोईघर से भगाने के लिए लौंग कारगार माना जाता है। किचन में रखें डिब्बों के पास लौंग की पोटली को रख दें। लौंग को रखने से कीड़े पास में नहीं आते है।

बेकिंग सोडा का उपाय

किचन के सिंक मे कॉकरोच निकलते हैं, तो प्याज काटकर रख उस पर बेकिंग सोडा डालें और सिंक के पास फैला दें। ऐसा करने से कीड़े-मकोड़े दूर होंगे।

विनेगर का उपाय

घर में बढ़ते कीड़े-मकोड़ों से निजात पाने के लिए आप विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते है। कीड़े-मकोड़ों को भगाने के लिए विनेगर फायदेमंद माना जाता है।

चक्रफूल का उपाय

अगर किचन में रखें मसालों से कीड़े निकल रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में डिब्बों में चक्रफूल को रख दें। चक्रफूल की गंद से कीड़े दूर रहते हैं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चेहरे को ग्लोइंग रखने के लिए करें ये 5 फेस एक्सरसाइज