गर्मी के मौसम की शुरुआत हो रही हैं ऐसे में मच्छर भी बहुत तंग करते हैं और कई बीमारियों को लेकर आते हैं।
घरेलु उपाय
मच्छर भगाने के लिए आप इन आसान घरेलू नुस्खों को अपना सकते है जिनसे आपको मच्छर से छुटकारा मिल सकता हैं।
लहसुन
मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। लहसुन की दो-चार कलियों को मसल कर 1 गिलास पानी में उबाल लें। इस उबाले पानी को घर के कोने में छिड़क दें।
पुदीने का तेल
मच्छरों को पुदीने के गंध से चिढ़ होती है ऐसे में आप पुदीने के तेल को भी घर में छिड़क सकते है या पुदीने के पत्ते को घर के कोने में भी रख सकते हैं।
नीम का तेल
अगर घर में मच्छरों की संख्या बढ़ रही है तो आप घर में नीम के तेल का छिड़काव करें। आप इस तेल को शरीर के कुछ अंग पर भी लगा सकते है इससे मच्छर दूर रहेंगे।
सोयाबीन का तेल
सोयाबीन के तेल से भी आसानी से मच्छर से छुटकारा पाया जा सकता हैं 5 से 7 रुई के बॉल ले इनमें सोयाबीन के तेल को लगाएं और घर के कोने में उसको रख दें।
कॉफी स्प्रे
कॉफी लोगों को काफी पसंद आती है लेकिन मच्छरों को इनकी गंध बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं ऐसे में 1 बोतल में 1 चम्मच कॉफी मिलाकर घर में स्प्रे करें।
लाइफस्टाइल और घरेलु नुस्खों से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia