मुंह के छाले दूर करने के लिए घरेलू उपाय


By Arbaaj31, Jan 2025 09:10 AMnaidunia.com

अगर किसी के मुंह में छाले निकल जाते हैं, तो खाने पीने में परेशानी होती है। छालों से निजात पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय कर सकते हैं।

मुंह में छाले निकलने के कारण

मुंह में छाले क्यों निकलते हैं इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन पेट की गर्मी या हार्मोनल बदलाव के कारण छाले निकल सकते हैं।

घरेलू उपाय से करें छाले दूर

मुंह के छालों को दूर करने के लिए आप दादी-नानी के बताए गए नुस्खों को आजमा सकते हैं। घरेलू नुस्खे काफी असरदार होते है।

मैग्नीशिया के दूध का उपाय

मुंह के छाले दूर करने के लिए 1 कप पानी में मैग्नीशिया का दूध मिलाएं और उससे कुछ देर कुल्ला कर लें। ऐसा करने से तुरंत राहत मिलेगी।

लौंग का उपाय

लौंग में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एनाल्जेसिक गुण छाले को कीटाणुओं से बचाते हैं और छाले जल्दी ठीक होने में मदद करते हैं।

नमक का उपाय

मुंह के छाले को दूर करने के लिए आप 1 कप पानी में थोड़ा नमक मिलाएं फिर उस पानी से कुल्ला करें। नमक में एंटी-बैक्टीरियल के गुण होते हैं।

मिलेगी राहत

इन घरेलू उपायों की मदद से आप मुंह के छालों से तुरंत राहत आसानी से पा सकते हैं। छाले को दूर करने के लिए यह नुस्खे सदियों से करे जा रहे हैं।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अगर रोजाना चेहरा स्क्रब करते हैं, तो क्या होता है?