गले की खराश और दर्द को दूर करेंगे ये घरेलू उपाय


By Sahil22, Aug 2023 06:30 PMnaidunia.com

गले में खराश

आमतौर पर गले में खराश की परेशानी सर्दियों के मौसम में ज्यादा होती है, लेकिन गर्मियों में भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

खराश के कारण

गर्मियों के दिनों में ज्यादातर लोग ठंडी चीजों का सेवन करते हैं, जिसकी वजह से गले में खराश होने की शिकायत होती है।

घरेलू उपाय

अगर आपको भी गले में खराश की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आज इससे निजात पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय आपको बता रहे हैं।

नमक के पानी से गरारे

हल्के गुनगुने पानी में एक-दो चुटकी नमक डाल लें। इस पानी से तकरीबन एक मिनट तक गरारे करें। इसकी मदद से आपको गले की खराश से राहत मिलेगी।

मुलेठी होगी फायदेमंद

आपके गले के लिए मुलेठी भी काफी फायदेमंद है। गले की खराश को दूर करने के लिए मुलेठी का छोटा सा टुकड़ा लें और मुंह में डालकर इसे चूसते रहें।

काली मिर्च का सेवन

गले के दर्द को दूर करने के लिए काली मिर्च के साथ मिश्री का सेवन करना चाहिए। इसकी मदद से गले की खराश से भी छुटकारा मिलेगा।

अदरक का काढ़ा

अदरक का काढ़ा भी खांसी, जुकाम और गले की खराश को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए अदरक को पानी में डालकर उबालें और काढ़ा तैयार कर लें।

तुलसी का काढ़ा

गले की खराश को दूर करने के लिए तुलसी का काढ़ा फायदेमंद होता है। इसे तैयार करने के लिए एक बर्तन में पत्तों को डालकर उबाल लें।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

रोजाना रात में लगाएं नारियल तेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा