आंखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय


By Kushagra Valuskar02, Aug 2023 07:30 PMnaidunia.com

खान-पान

टीवी, मोबाइल और बदलती लाइफ स्टाइल आंखों पर असर डाल रही है। आंखों को स्वस्थ्य रखने के लिए उचित खान-पान जरूरी है।

मछली

सैलमन और टूना मछली आंखों के लिए फायदेमंद होती हैं।

अखरोट

अखरोट और काजू का सेवन आंखों के लिए लाभकारी है।

चिया सीड्स

हेल्दी आंखों के लिए अलसी और चिया सीड्स डाइट में शामिल करें।

विटामिन सी फूड

आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए विटामिन सी रिच फूड का सेवन करें।

हरी सब्जियां

बेहतर आई साइट के लिए डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें।

गाजर

विटामिन ए और कैरोटिन से भरपूर गाजर का सेवन आंखों को फायदा करती है।

सरसों का तेल

पैर के तलवों पर सरसों के तेल की मालिश करें। सुबह नंगे पैर हरी घास पर चलें।

गुलाबजल

आंवले के पानी से आंख धोने या गुलाबजल डालने से भी आंखें स्वस्थ रहती हैं।

सौंफ

बादाम की गिरी, बड़ी सौंफ और मिश्री को समान मात्रा में मिला लें। रोज इस मिश्रण को एक गिलास दूध के साथ लें।

बादाम

रात को 8 बादाम भिगोकर सुबह पीस कर पानी में मिलाकर पीने से आंखें स्वस्थ रहती हैं।

लार

सुबह के समय उठकर बिना कुल्ला किए मुंह की लार अपनी आंखों में काजल की तरह लगाने से चश्मे का नंबर कम हो जाता है।

सफेद नमक से ज्यादा फायदेमंद है सेंधा नमक, जानें क्यों?