गर्मियों में चेहरे पर एलर्जी के घरेलू उपाय


By Lakshita Negi23, Apr 2025 05:20 PMnaidunia.com

गर्मी में ज्यादा धूप, पसीना, धूल और पॉल्यूशन के कारण चेहरे की स्किन पर एलर्जी हो सकती है। इससे चेहरे में रेडनेस, जलन और खुजली की दिक्कत होती है। दवा खाने के बजाए कुछ घरेलू नुस्खों को अपनाकर इससे बचाव किया जा सकता है। आइए जानें।

ठंडा गुलाब जल लगाएं

गुलाब जल का इस्तेमाल करने से चेहरे को ठंडक मिलती है, जिससे जलन और सूजन को कम करने में मदद मिलती है। एक रुई के टुकड़े में रोज वाटर लेकर चेहरे पर लगाएं।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

फ्रेश एलोवेरा जेल को स्किन पर लगाने से ठंडक मिलती है, इससे खुजली और रैशेज की दिक्कत कम करने में मदद मिलती है।

खीरे का रस लगाएं

खीरे का रस स्किन को ठंडा करता है और इससे एलर्जी की जलन को कम करने में भी मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल से चेहरे में ग्लो बढ़ता है।

दही से चेहरे को राहत

दही एक नेचुरल कूलेंट की तरह काम करता है, इसके इस्तेमाल से ठंडक मिलती है और बैक्टीरिया को कम करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन शांत होती है।

बेसन और हल्दी का पैक

बेसन के साथ हल्दी का मिक्सचर बनाएं और इसको चेहरे पर लगाएं, इससे स्किन साफ और हेल्दी बनती है। 

बर्फ से सिकाई

चेहरे में खुजली और जलन ज्यादा हो, तो बर्फ के टुकड़े लेकर एक कपड़े में लपेट लें और हल्के-हल्के फेस पर लगाएं।

फेस की स्किन को साफ और हेल्दी रखने के लिए अपनी डाइट और स्किन केयर का ध्यान रखें और हाइड्रेटेड रहें। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

गर्मियों में भी स्किन हो रही है ड्राई? लगाएं ये चीजें