अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में इन चीजों का इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
ब्लैकहेड्स होने की मुख्य वजह बंद स्किन पोर्स, तेल और डेड स्किन सेल्स जमा होने के कारण हो सकता है।
चेहरे को गर्म पानी का भाप देने से स्किन पोर्स खुलती हैं, जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या धीरे-धीरे कम हो सकती है।
नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर ब्लैकहेड्स पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें।
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें, फिर इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।
अंडे का मास्क बनाने के लिए अंडे का सफेद भाग में नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद चेहरे पर लगाकर इसे सूखने दें और कुछ देर बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।
ब्लैकहेड्स को कभी भी नाखूनों से ना दबाएं। साथ ही, किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से बचें।
अगर आपको ब्लैकहेड्स की समस्या काफी लंबे समय से हैं, तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com