बलगम निकालने के घरेलू उपाय


By Arbaaj17, Feb 2024 01:27 PMnaidunia.com

बलगम की समस्या

खांसी के साथ गले में बलगम चिपक जाने के बाद किसी भी चीज को खाने से उसका स्वाद सही से मिल नहीं पता है। इसके अलावा बलगम के कारण और भी समस्याएं होती है।

घरेलू उपाय

गले में चिपके बलगम को निकालने के लिए आप इन घरेलू उपायों को कर सकते हैं। घरेलू उपचार काफी हद तक कारगर साबित होते है।

जमकर पानी पिएं

बलगम की समस्या होने पर आपको जमकर पानी पीना चाहिए। पानी पीने से बलगम निकलने लगता है इसलिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं।

गरारे करें

गर्म पानी में नमक मिलाकर गरारे करने से बलगम पतला होने लगता है इसलिए बलगम की समस्या से राहत के लिए गरारे करें।

हल्दी दूध पिएं

रात को सोने से पहले एक गिलास हल्दी वाला दूध पिएं। बलगम को शरीर से निकालने में हल्दी वाला दूध असरदार होता है।

पुदीने की चाय पिएं

पुदीने के चाय में एंटी वायरल गुण पाया जाते है, जो गले की बलगम को निकालने में मददगार होता है। पुदीने की चाय को सुबह-शाम पिएं।

गर्म पानी से भाप लें

बलगम से जल्द निजात पाने के लिए आप गर्म पानी से भाप भी लें सकते हैं। भाप लेना खांसी और बुखार में भी फायदेमंद होता है।

बलगम की समस्या होने पर आप इन घरेलू उपायों को सहारा लें सकते हैं। लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ये 4 ड्राई फ्रूट्स खाएंगे तो हमेशा रहेंगे खुश