स्किन पर अनचाहे बाल बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। लड़की हो या लड़के सभी चेहरे के छोटे-छोटे अनचाहे बालों को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करते हैं।
बाजार के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी अनचाहे बाल ज्यादातर स्थितियों में नहीं हट पाते हैं। खैर, आप कुछ नेचुरल नुस्खे अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
फेशियल हेयर हटाने के लिए अंडे का इस्तेमाल करें। इसके लिए सबसे पहले अंडे की सफेदी को निकाल लें। फिर उसे मक्के के आटे के साथ मिला कर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने फायदेमंद हो सकता है।
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए पपीता और हल्दी का पेस्ट तैयार करें। इस नेचुरल उपाय को लगातार करने का असर कुछ सप्ताह में ही देखने को मिल जाएगा।
घर पर ही चेहरे के अनचाहे बालों को दूर करने के लिए शहद, नींबू और चीनी का मिश्रण बना लें। खास बात है कि यह वैक्स की तरह काम करता है।
फेशियल हेयर हटाने के लिए अखरोट का पाउडर लें। फिर एक चम्मच अखरोट पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं। पेस्ट को तैयार होने के बाद चेहरे पर थोड़ी देर के लिए लगाकर छोड़ दें।
घर पर नेचुरल वैक्स तैयार करना चाहते हैं तो चीनी और शहद का इस्तेमाल करें। इन दोनों चीजों का पेस्ट अनचाहे बालों को हटाने में वैक्स की तरह काम करता है।
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए इस पेस्ट को ट्राई जरूर करें। इसके लिए चुटकी भर नमक में चावल का आटा और दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा रोजाना करने का फायदा मिलेगा।
चेहरे के अनचाहे बालों को यहां बताए गए तरीकों से हटाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ