बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम में राहत दिलाएंगे ये देसी इलाज


By Prakhar Pandey06, Oct 2023 08:49 AMnaidunia.com

बदलता मौसम

मौसम के बदलाव के साथ ही नई-नई बीमारियां आने लगती है। आइए जानते हैं बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से राहत पाने के लिए कौन-सा देसी इलाज बेहद फायदेमंद होता है?

फैलने वाली बीमारी

श्वसन तंत्र का इंफेक्शन होने पर जुकाम या नजला की समस्या होने लगती है। ये बीमारी छींकने और खांसने से आसानी से फैलती है।

दवाइयों से बेहतर

जुकाम में दवाइयां लेना एक समझदारी भरा उपाय होता है। लेकिन घरेलू इलाजों से भी खांसी-जुकाम की इस समस्या से राहत मिल सकती है।

लहसुन

लहसुन में एंटी-वायरल, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है। खांसी-जुकाम की समस्या होने पर 6 से 8 लहसुन की कलियों को घी में भूनकर खाना चाहिए।

पानी में उबालें मुनक्के

8 से 10 मुनक्कों को पानी में उबाल लें। इस दौरान जब पानी आधा रह जाए तो मुनक्कों को निकालकर खा लें और पानी को सेवन कर लें।

गाय को शुद्ध देसी घी

सुबह में गाय के शुद्ध देसी घी को पिघलाकर 1 से 2 बूंद नाक में डाल लें। इस उपाय को नियमित रूप से करते रहने से पुराना से पुराना नजला ठीक हो जाएगा।

सरसों का तेल

सोते समय 2-2 बूंद बादाम रोगन या सरसों के तेल को नाक में डालकर सोने से इस तकलीफ में आराम मिल सकता है।

हल्दी और अजवाइन

10 ग्राम हल्दी और अजवाइन को 1 कप पानी में डालकर पकाएं। पानी आधा रह जाने पर थोड़ा-सा गुड़ मिलाकर पिएं। ऐसा करने से नाक का पानी में बहना कम हो जाता है।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

अंडा खाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, बस खाएं ये 5 वीगन फूड