टाइफाइड एक ऐसी बीमारी है जिससे आपका शरीर बुरी तरह से प्रभावित होता हैं। आइए जानते हैं इससे निपटने के घरेलू उपाय।
टाइफाइड एक ऐसी बीमारी जो साल्मोनेला एंटेरिका सेरोटाइप टाइफी बैक्टीरिया से होती हैं। टाइफाइड आपको खाने और पानी के जरिए भी हो सकता हैं।
साल्मोनेला एंटेरिका सेरोटाइप टाइफी बैक्टीरिया पानी और खाने के जरिए भी लोगों में फैलता हैं।
टाइफाइड जैसी बीमारी की वजह डिहाइड्रेशन भी हो सकता हैं। ऐसे में बुखार होने पर आपको तरल पदार्थ जैसे कि हर्बल चाय, पानी और ताजे फलों का रस आदि का सेवन करना चाहिए।
टाइफाइड बुखार होने पर साफ कपड़े को पानी में भिगोकर निचोड़ ले और अपने माथे पर, गर्दन पर और चेहरे पर रखें।
इस बुखार में आपको गुनगुने पानी से नहाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी शरीर का तापमान नियंत्रित रहता हैं।
हल्दी की तासीर गर्म होती हैं। ऐसे में बुखार में इसके इस्तेमाल से आपकी शरीर को गरमाहट मिलेगी और दर्द भी कम होगा।
सेब के सिरके में पाए जाने वाले पोषक तत्व तेजी से आपकी शरीर से बुखार को कम करने का काम करता हैं। इन उपायों के अलावा आप डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।