टाइफाइड के बाद इन घरेलू उपायों से राहत पाएं


By Prakhar Pandey15, Jun 2023 11:55 AMnaidunia.com

बीमारी

टाइफाइड एक ऐसी बीमारी है जिससे आपका शरीर बुरी तरह से प्रभावित होता हैं। आइए जानते हैं इससे निपटने के घरेलू उपाय।

टाइफाइड

टाइफाइड एक ऐसी बीमारी जो साल्मोनेला एंटेरिका सेरोटाइप टाइफी बैक्टीरिया से होती हैं। टाइफाइड आपको खाने और पानी के जरिए भी हो सकता हैं।

फैलाव

साल्मोनेला एंटेरिका सेरोटाइप टाइफी बैक्टीरिया पानी और खाने के जरिए भी लोगों में फैलता हैं।

कैसे करें ठीक?

टाइफाइड जैसी बीमारी की वजह डिहाइड्रेशन भी हो सकता हैं। ऐसे में बुखार होने पर आपको तरल पदार्थ जैसे कि हर्बल चाय, पानी और ताजे फलों का रस आदि का सेवन करना चाहिए।

बुखार

टाइफाइड बुखार होने पर साफ कपड़े को पानी में भिगोकर निचोड़ ले और अपने माथे पर, गर्दन पर और चेहरे पर रखें।

स्नान

इस बुखार में आपको गुनगुने पानी से नहाना चाहिए। ऐसा करने से आपकी शरीर का तापमान नियंत्रित रहता हैं।

हल्दी

हल्दी की तासीर गर्म होती हैं। ऐसे में बुखार में इसके इस्तेमाल से आपकी शरीर को गरमाहट मिलेगी और दर्द भी कम होगा।

सेब का सिरका

सेब के सिरके में पाए जाने वाले पोषक तत्व तेजी से आपकी शरीर से बुखार को कम करने का काम करता हैं। इन उपायों के अलावा आप डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

चिकन पॉक्स से बचाव के घरेलू उपाय