सिर के बालों में डैंड्रफ होना आम बात हो चुकी है। खासकर सर्दियों में डैंड्रफ की ज्यादा समस्या होती है। साथ ही, कुछ लोगों के पलकों पर भी डैंड्रफ होते है।
पलक पर डैंड्रफ कई कारणों से जम सकते है। लेकिन यदि डैंड्रफ खत्म न करें, तो एलर्जी हो सकती है। साथ ही, पलक की बाल भी झड़ सकते हैं।
अगर पलकों की डैंड्रफ को खत्म करना है, तो नानी-दादी के घरेलू नुस्खों को करना चाहिए। उन देसी नुस्खों से डैंड्रफ जल्द खत्म हो सकते हैं।
पलकों की डैंड्रफ दूर करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं। उंगली पर 2-4 बूंद एलोवेरा डालें और पलक के बालों पर लगाएं। 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धोएं।
डैंड्रफ खत्म करने के लिए बादाम का तेल फायदेमंद होता है। रात को सोने से पहले 2-3 बूंद पलक की बालों पर लगाएं। ऐसा हफ्ते भर तक करें।
जैतून डैंड्रफ कम करने का रामबाण तेल माना जाता है। जैतून का तेल लगाने से डैंड्रफ चंद दिनों में दूर हो सकता है।
डैंड्रफ पलक की बालों से खत्म करने के लिए नीम का तेल भी लगा सकते है। नीम का तेल रात को रोजाना सोने से पहले पलक की बालों पर लगाए और सुबह धोएं।