पलकों की डैंड्रफ हटाने के रामबाण उपाय


By Arbaaj03, Jan 2025 11:00 AMnaidunia.com

सिर के बालों में डैंड्रफ होना आम बात हो चुकी है। खासकर सर्दियों में डैंड्रफ की ज्यादा समस्या होती है। साथ ही, कुछ लोगों के पलकों पर भी डैंड्रफ होते है।

पलकों पर डैंड्रफ

पलक पर डैंड्रफ कई कारणों से जम सकते है। लेकिन यदि डैंड्रफ खत्म न करें, तो एलर्जी हो सकती है। साथ ही, पलक की बाल भी झड़ सकते हैं।

नुस्खों से करें डैंड्रफ खत्म

अगर पलकों की डैंड्रफ को खत्म करना है, तो नानी-दादी के घरेलू नुस्खों को करना चाहिए। उन देसी नुस्खों से डैंड्रफ जल्द खत्म हो सकते हैं।

एलोवेरा जेल लगाएं

पलकों की डैंड्रफ दूर करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं। उंगली पर 2-4 बूंद एलोवेरा डालें और पलक के बालों पर लगाएं। 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धोएं।

बादाम का तेल लगाएं

डैंड्रफ खत्म करने के लिए बादाम का तेल फायदेमंद होता है। रात को सोने से पहले 2-3 बूंद पलक की बालों पर लगाएं। ऐसा हफ्ते भर तक करें।

जैतून का तेल लगाएं

जैतून डैंड्रफ कम करने का रामबाण तेल माना जाता है। जैतून का तेल लगाने से डैंड्रफ चंद दिनों में दूर हो सकता है।

नीम का तेल लगाएं

डैंड्रफ पलक की बालों से खत्म करने के लिए नीम का तेल भी लगा सकते है। नीम का तेल रात को रोजाना सोने से पहले पलक की बालों पर लगाए और सुबह धोएं।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Belly Fat को पिघला सकते हैं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय