सर्दियों के मौसम में स्किन की ड्राईनेस बढ़ने लगती है। स्किन मॉइस्चराइजर न होने पर फटने भी लग जाती है। आइए जानते है चुकंदर से घर पर किस प्रकार मॉइस्चराइजिंग क्रीम बनाई जा सकती है?
बाजार में कई प्रकार की मॉइस्चराइजिंग क्रीम आती है। कुछ नेचुरल तो कुछ केमिकल प्रोडक्ट से तैयार की जाती है। ऐसे में आप चाहे तो खुद ही घर पर चुकंदर से मॉइस्चराइजिंग क्रीम बना सकते है।
चुकंदर में कई प्रकार के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है। चेहरे के गुलाबी निखार के लिए चुकंदर से बनी क्रीम बेहद फायदेमंद रहेगी।
चुकंदर की क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले 1 छिला हुआ चुकंदर, 2 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 विटामिन ई कैप्सूल और आधा चम्मच बादाम का तेल ले लें।
चुकंदर को छीलकर कद्दूकस कर लें। साथ ही, कद्दूकस हुए चुकंदर का अच्छे से रस निकाल लें। इसके बाद 1 बड़े कटोरे में में एलोवेरा जेल, बादाम का तेल और विटामिन ई कैप्सूल के अंदर का जेल आदि को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसे तब तक मिक्स करें। जब तक इसका टेक्सचर सफेद न दिखने लगे। बाद में इसमें 4 से 5 चम्मच चुकंदर का रस डाल दें।
इस मिश्रण को छोटे डिब्बे या किसी बोतल में करके फ्रीज में रख दें। इसके बाद 10-15 दिनों में आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सर्दियों में नहाने या हाथ धोने के बाद इस क्रीम को पूरी शरीर पर लगाएं। यह आपकी स्किन को गुलाबी निखार देने का काम करेगी।