सर्दियों में होंठ हो जाएंगे गुलाबी, घर पर चुकंदर से बनाएं Lip Balm


By Ram Janam Chauhan18, Jan 2025 10:00 AMnaidunia.com

सर्दियों में अक्सर होंठ फटने और ड्राई होने की समस्या होती है। ऐसे में घर पर इस लिप बाम को बनाने से होंठ को मुलायम और गुलाबी बनाने में मदद मिल सकती है।

चुकंदर के फायदे

चुकंदर में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व होठों को मुलायम और गुलाबी बनाने में मदद कर सकते हैं।

चुकंदर लिप बाम के लिए सामग्री

चुकंदर का लिप बाम बनाने के लिए एक चम्मच चुकंदर रस, एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच वैसलीन का इस्तेमाल करें।

चुकंदर लिप बाम कैसे बनाएं

चुकंदर लिप बाम बनाने के लिए बताए गए चीजों को ठीक से मिलाएं, फिर इसे एक छोटे डिब्बे में भर कर रख लें।

होठों के लिए अन्य टिप्स

सर्दियों में होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाने के लिए रोजाना पानी पिएं। साथ ही, बार-बार होंठों को ना चाटें।

कितनी बार लगाएं लिप बाम

चुकंदर के लिप बाम को दिन में 2-3 बार लगा सकते हैं, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल करने से नकारात्मक प्रभाव हो सकता है।

होंठो पर केमिकल प्रोडक्ट न लगाएं

होठों को स्वस्थ और मुलायम रखने के लिए केमिकल युक्त सामानों को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि ये होठों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

डॉक्टर से सलाह लें

अगर आपको चुकंदर से किसी तरह की एलर्जी की समस्या है, तो ऐसे में इसे होठों पर लगाने से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

नेल कटर में बना छोटा छेद किस काम आता है?