नेल कटर में बना छोटा छेद किस काम आता है?


By Ritesh Mishra18, Jan 2025 08:30 AMnaidunia.com

नाखुन काटने के लिए हम सभी नेल कटर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें कटर के अलावा दो से तीन ब्लेड और होते हैं, जो हमारे अलग-अलग तरीके से काम आते हैं।

नेल कटर में बना छोटा छेद

नेल कटर में एक छोटा छेद दिया होता है, जिससे कटर को खोलने और बंद करने में आसानी होती है।

की-रिंग के साथ इस्तेमाल

नेल कटर में बने इस छोटे-छेद को आप की-रिंग में लगा सकते हैं। इसे आप अपने चाबियों के छल्ले के साथ लटका सकते हैं। इससे नेल कटर खोने का डर नहीं रहता है।

तार फोल्ड के लिए नेल कटर का छोटा-छेद

अगर आपको एल्युमिनियम तार को मोड़ने में परेशानी हो रही है, तो आप इसके लिए नेल कटर का छोटा छेद की मदद लें सकते हैं। इसके लिए आप छेद में तार फंसाकर उसे अपने हिसाब से फोल्ड कर सकते हैं।

किचन में टांगना

किचन में टांगने के लिए यह छोटा छेद आपके काम आ सकता है। आप इस नेल कटर को आसानी से कही भी टांग सकते हैं।

नेल कटर में लगे ब्लेड किस काम आते हैं?

अपने देखा होगा कि नेल कटर में कटर के अलावा और दो ब्लेड होते हैं। इसमें से एक बोतल के ढक्कन खोलने के काम आते हैं।

नाखून को सेप

नेल कटर में मौजूद दूसरा ब्लेड नेल को कट करने के बाद उसे सेप देने में मदद करता है।

नेल कटर में लगे ब्लेड

कई बार कुछ नेल कटर में तीन ब्लेड लगे होते हैं। जिसमें तीसरा ब्लेड नाखून काटने के बाद नाखून से बची गंदगी निकालने के काम आती हैं।

इसी तरह की लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

काले होंठ गुलाबी बनाने के लिए लगाएं यह तेल