4 चीजों से घर पर बनाएं बॉडी लोशन, स्किन रहेगी मुलायम


By Arbaaj08, Dec 2024 04:23 PMnaidunia.com

सर्दियों में बॉडी लोशन की जरूरत पड़ती ही है। मार्केट में कई सारे बॉडी लोशन मिल जाएंगे, लेकिन केमिकल फ्री नहीं मिलते हैं। ऐसे में घर में ही बनाना अधिक फायदेमंद होगा।

सर्दियों में स्किन

सर्दियों में तापमान के कारण स्किन ड्राई होने लगती है इसलिए बॉडी लोशन की जरूरत पड़ती है, ताकि स्किन को सॉफ्ट बनाए रखें।

चार चीजों से बनाएं लोशन

बॉडी लोशन बनाने के लिए आपको 4 चीजों की जरूरत होगी। आप बादाम तेल, एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल और ग्लिसरीन लें।

बनाएं बॉडी लोशन

एक बड़ी कटोरी में बादाम तेल, एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल और ग्लिसरीन लें। अब इन सबको मिक्स करें जब तक लोशन की तरह न हो जाए।

इस्तेमाल करें

अब आप घर पर बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपका बॉडी लोशन सस्ता और केमिकल फ्री होगा।

1 महीने तक स्टोर करें

इस बॉडी लोशन को स्टोर करके आप 1 से 2 महीने तक रख सकते है। इससे ज्यादा दिनों तक स्टोर न करें।

स्किन रहेगी मुलायम

अगर आप घर पर बने बॉडी लोशन का इस्तेमाल दिन में 2-3 बार करते है, तो स्किन आपकी काफी मुलायम रहेगी। साथ ही, स्किन से जुड़ी समस्याएं भी दूर रहेगी।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

हर दुल्हन के सपनों का लहंगा! Rashmika Mandanna के ये लुक्स