हर दुल्हन के सपनों का लहंगा! Rashmika Mandanna के ये लुक्स


By Lakshita Negi08, Dec 2024 03:30 PMnaidunia.com

ब्राइडल लहंगे

अगर आप भी टू बी ब्राइड हैं और अपने लहंगे को लेकर कंफ्यूज हो रही हैं तो हम आपकी इस कंफ्यूजन को आसान करने के लिए कुछ ऐसे शानदार आइडियाज लेकर आए हैं जो हर दुल्हन को खूबसूरत और बेहद ट्रेंडिंग लुक देंगे। यह सभी लहंगे अलग-अलग फंक्शन में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो आपके लुक में पर चार चांद लगा देंगे।

नेवी ब्लू हैवी वर्क लहंगा

इसका वाइब्रेंट रंग और खूबसूरत कढ़ाई इसे संगीत जैसे खास मौकों के लिए एकदम परफेक्ट बनाता हैं। यह हर ब्राइड को हटके और आकर्षक लुक देता है।

डार्क ग्रीन फिश कट सीक्वेंस लहंगा

फिश कट स्टाइल लहंगा इन दिनों काफी पॉपुलर है। यह आपके फिगर को खूबसूरती से डिफाइन करता है और रिसेप्शन पार्टी में एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल टच देता है।

रेड प्रिंटेड लहंगा

यह हर दुल्हन के लिए एक क्लासिक ऑप्शन है। लाल रंग शुभता का प्रतीक है, और इसके साथ चोकर और झुमके इसे और ग्रेसफुल बनाएंगे।

एलिगेंट येलो लहंगा

सिंपल और ग्रेसफुल लुक के लिए येलो लहंगा शादी के हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। जुड़ा और हैवी ज्वैलरी इसे और सुंदर बनाती है।

ऑफ व्हाइट हैवी वर्क लहंगा

यह लहंगा एक सोबर और रिच लुक देता है। लाइट सिल्वर ज्वैलरी और वेवी हेयर स्टाइल के साथ इसे स्टाइल करें और एक यूनिक लुक पाएं।

रेड सीक्वेंस लहंगा

यह फ्लोरल प्रिंटेड रेड सीक्वेंस लहंगा दुल्हन को एक परफेक्ट ब्राइडल लुक देता है। इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनने से यह और भी शानदार लगता है।

इन लहंगों को पहनकर हर दुल्हन अपनी शादी के फंक्शन में स्टाइलिश और खूबसूरत लगेंगी। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

ढोलक जैसा पेट होगा अंदर, करें 3 देसी उपाय