अक्सर आपने दही और शहद का सेवन ही किया होगा, जो अंदरूनी तौर आप आपके शरीर को फायदा पहुंचता है, लेकिन क्या आपको पता हैं कि इसे फेस पर भी ग्लो के लिए लगाया जा सकता है?
अगर आपको अचानक किसी पार्टी-शादी में जाना हैं और स्किन पर ग्लो कम है, तो दही और शहद का फेस पैक लगाना चाहिए।
दही और शहद का फेस मास्क 2-3 मिनट में घर पर ही बना सकते है। सब आपके 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद चाहिए।
फेस पैक बनाने के लिए 1 कटोरे में शहद और दही दोनों को डालें फिर अच्छे से दोनों को मिक्स कर लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
इसे लगाने से पहले चेहरे को पानी डालें और तोलिया से साफ करें। अब तैयार फेस पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगा लें।
जब आप शहद और दही का फेस पैक चेहरे पर लगा लें, तो कम से कम 10 मिनट तक के लिए उसे लगा रहने दें। समय होने के बाद पानी से चेहरा धोएं।
शहद और दही का यह फेस पैक लगाने से आपके चेहरे पर शानदार ग्लो दिखने लगेगा। ग्लो के साथ ही, यह आपकी स्किन को हेल्दी बनाएंगे।