गले में जलन से होने पर करें ये घरेलू नुस्खे


By Arbaaj12, Feb 2024 02:04 PMnaidunia.com

गले में जलन

आजकल गले में जलन की समस्या आम है। कुछ ठंडा या गर्म खाने से अक्सर गले में जलन की समस्या होती है।

कारण

गले में जलन वैसे एसिड रिफ्लक्स के कारण होती है, लेकिन इसके अलावा धूम्रपान, और एलर्जी, जुकाम के कारण भी हो सकता है।

घरेलू उपाय

गले में हल्की-हल्की जलन होने पर आ घरेलू नुस्खों का सहारा लें सकते हैं। घरेलू नुस्खे काफी हद तक असरदार भी होते है।

शहद का सेवन

गले के जलन से राहत पाने के लिए शहद का सेवन बेहद ही कारगर होता है। शहद में एंटी बैक्टीरियल के गुण पाए जाते है जिस कारण फौरन राहत मिलती है।

नारियल पानी पिएं

नारियल पानी में एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण मौजूद होते है। नारियल पानी पीने से गले के जलन से जल्द ही राहत मिलती है।

हल्दी पानी

गले के जलन से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का घरेलू नुस्खा भी फायदेमंद होता है। पानी में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से जलन से राहत मिलती है।

नमक पानी से गरारे

गले में जलन के लिए सबसे प्रसिद्ध नमक पानी का उपाय माना जाता है। गर्म पानी में नमक मिलाकर उससे गरारे करने से गले के जलन से छुटकारा पाया जा सकता है।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जन्नत जुबैर की फिटनेस का राज