जन्नत जुबैर की फिटनेस का राज


By Arbaaj12, Feb 2024 09:00 AMnaidunia.com

जन्नत जुबैर

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर खूबसूरती और फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

फिटनेस का राज

जन्नत जुबैर अपनी फिटनेस से फैंस को कायल करती है। एक्ट्रेस छोटी सी उम्र में पॉपुलैरिटी और फिटनेस के मामले में बड़ी-बड़ी आदाकारों को टक्कर देती हैं।

दिन की शुरुआत

एक्ट्रेस जन्नत जुबैर की मानें, तो वह दिन की शुरुआत सबसे पहले वह कलौंजी के पानी से करती हैं। कलौंजी का पानी बॉडी के लिए बेहतर होता है।

जन्नत जुबैर का स्नैक

जन्नत जुबैर स्नैक में भेल और मखाना खाना पसंद करती है। एक्ट्रेस का भेल पसंदीदा डिश है। वहीं, भुना हुआ मखाना भी जन्नत को पसंद है।

प्रोटीन के लिए

शरीर के लिए प्रोटीन जरूरी होता है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए जन्नत जुबैर चिकन, मटन और फिश का सेवन करती है।

भरपूर पानी

त्वचा को हाइट्रेड रहने के लिए जन्नत जुबैर भरपूर मात्रा में पानी पीती है ताकि चेहरे की त्वचा बरकरार रहें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने स्किन ग्लोइंग होता है।

जिम में पसीना

जन्नत जुबैर अक्सर जिम में पसीना बहाती हुई नजर आती है। एक्ट्रेस के टोंड फिगर का राज जिम है जिसके लिए जन्नत जुबैर काफी पसीना बहाती हैं।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

वजन बढ़ाने के रामबाण उपाय