घर से भाग जाएंगे बरसाती कीड़े, घर पर बनाएं यह स्प्रे


By Ram Janam Chauhan20, Jun 2025 12:26 PMnaidunia.com

मानसून या बारिश का महीना आते ही घरों में बरसाती कीड़े आने लगते हैं। ऐसे में अगर आप इस स्प्रे को बनाकर घर में छिड़कते हैं, तो इससे कीड़े मकोड़ों से राहत मिल सकती है।

स्प्रे बनाने के लिए सामग्री

इस स्प्रे को बनाने के लिए गर्म पानी, लौंग और करीब एक चम्मच बेकिंग सोडा को इकट्ठा करें।

लौंग है बेहद फायदेमंद

लौंग में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण कीड़ों मकोड़े को दूर रखने में सहायता कर सकते हैं। साथ ही, इसमें किसी तरह का कोई केमिकल नहीं है।

कैसे बनाएं स्प्रे?

इस स्प्रे को बनाने के लिए पानी को गर्म करें, इसके बाद लौंग डालें और जब इसका रंग बदलने लगे, तो इसमें बेकिंग सोडा डालें और स्प्रे बोतल में भरें।

कहां करें छिड़काव

इस स्प्रे को बोतल में भरने के बाद रसोईघर, घर के कोने, वॉशरूम और दरवाजे के आस-पास छिड़क सकते हैं।

सांस लेनें में नहीं होगी परेशानी

कई बार घर में स्प्रे करने के बाद लोगों को सांस लेने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में इस स्प्रे को करने से सांस लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।

कब करें छिड़काव?

बारिश के मौसम में इसे घर के भीतर सुबह और शाम छिड़काव करना फायदेमंद हो सकता है। इससे कीड़ों को दूर रखने में मदद मिलती है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

Washing Machine में गलती से ना धोएं ये 4 कपड़े