Honey Benefit: चीनी की जगह डाइट में शहद को ऐसे करें शामिल, खूब मिलेंगे फायदे
By Ekta Sharma2023-02-01, 19:34 ISTnaidunia.com
शहद के फायदे
शहद को अपनी डाइट में शामिल करने के लिए सही तरीके को समझना जरूरी है। आइए जानते हैं शहद को डेली फूड में शामिल कैसे शामिल किया जाए।
चाय में
आप जितनी अधिक चाय पीते हैं, उतनी ही अधिक चीनी शरीर में जाता है। भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए चीनी की जगह चाय में शहद का इस्तेमाल करें।
सिरप की जगह करें इस्तेमाल
भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए रेडीमेड सिरप का इस्तेमाल की बजाय हनी का उपयोग करें। अलग अलग तरह के सलाद या फिर अन्य डिशेज में शहद का उपयोग उसे स्वादिष्ट, इंट्रेस्टिंग के अलावा हेल्दी भी बनाता है।
मीठे व्यंजनों में
अन्य मीठे व्यंजनों में आप धीरे-धीरे शहद शामिल कर अपने दैनिक शक्कर के इस्तेमाल को कम कर सकते हैं, जो अधिक पौष्टिक साबित होगा। एक स्वस्थ जीवन शैली के लिए डेसर्ट में भी शहद का उपयोग करें।
दूध में मिलाकर
शहद को एक गिलास गर्म दूध के साथ लेना आपके लिए फायदेमंद है। अगर आप अच्छी नींद का आनंद लेना चाहते हैं और तनाव दूर करना चाहते हैं, तो रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में शहद मिलाकर पिएं।
Virat Anushka: वामिका संग वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं विराट-अनुष्का, देखिए फोटोज