कुलथी की दाल है किडनी स्टोन के लिए रामबाण


By Lakshita Negi03, Apr 2025 04:30 PMnaidunia.com

किडनी स्टोन की दिक्कत बहुत दर्दनाक होती है और यह पेशाब में जलन, पेट और पीठ में तेज दर्द का कारण बन सकती है। इसे कम करने के लिए लोग दवा और इलाज का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुलथी दाल से पथरी की दिक्कत को आसानी से कम किया जा सकता है। आइए जाने इसके फायदे।

कुलथी दाल

कुलथी दाल में नेचुरल तत्व होते हैं, जो किडनी स्टोन के टुकड़े करके इसे पेशाब के रास्ते निकालने में मदद करती है।

कुलथी दाल का काढ़ा

कुलथी दाल को पानी में उबालकर उसका काढ़ा बनाकर पीने से किडनी स्टोन को जल्दी घुलकर बाहर निकालने में मदद होती है और दर्द से भी राहत मिलती है।

सूजन और जलन से राहत

किडनी स्टोन के कारण शरीर में होने वाली जलन और सूजन को कम करने के लिए भी कुलथी दाल बहुत फायदेमंद होती है।

पेशाब की रुकावट को दूर करे

स्टोन के कारण पेशाब में रुकावट कम करने के लिए भी कुलथी दाल का सेवन करना फायदेमंद होता है।

सही तरीके से कैसे करें सेवन?

पथरी के दर्द और पथरी से राहत के लिए कुलथी दाल को भिगोकर उबाल लें और इसका सूप पिएं। इसको और असरदार बनाने के लिए हल्दी और जीरे के साथ बनाएं।

कब और कितनी मात्रा में लें?

किडनी के पेशेंट्स के लिए रोजाना 1 कटोरी कुलथी दाल का सेवन फायदेमंद हो सकता है। यह खास किडनी स्टोन के पेशेंट्स के लिए है।

आप भी किडनी स्टोन को कम करने के लिए कुलथी की दाल का सेवन करें, लेकिन इसका सेवन गर्मियों में ज्यादा न करें क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है। इस तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए naidunia.com पर क्लिक करें।

सूखा महुआ कैसे खाएं?